Shikhar Dhawan in Chat with R Ashwin opened up on his post-retirement plans | वनइंडिया हिंदी

2020-05-28 597

India Opening batsman Shikhar Dhawan has said that he can become a good commentator because of the sharp sense of humour he possesses.The left-handed batsman said that he could also become a good motivational speaker once he retires from the game.

भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन का कहना है कि वह एक अच्छे कमेंटेटर बन सकते हैं, क्योंकि उनके पास एक शानदार और शॉर्प सेंस ऑफ ह्यूमर है। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा कि वह खेल से रिटायर होने के बाद एक अच्छे प्रेरक वक्ता भी बन सकते हैं। धवन ने यह बातें टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के साथ इंस्टाग्राम लाइव चैट सेशन के दौरान कहीं। इस दौरान धवन ने क्रिकेट से संन्यास के बाद अपने प्लान को लेकर भी बातें शेयर कीं।

#ShikharDhawan #RAshwin #Retirementplans